नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के युवा समाजसेवी राजेश कुमार जो महिलाओं, बच्चों वृद्ध, बीमार, दुर्घटनाग्रस्त और दिव्यांगों के कल्याण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, को कानपुर में सम्मानित किया गया। मालूम हो कि श्री कुमार राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन’ दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र के नाम से संस्थान संचालित करते हैं। उनकी विशेष मानव सेवा को देखते हुए ’पावन गंगा सेवा समिति कानपुर’ द्वारा उनको एक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि’ के तौर पर बुलाया गया जहां मेडल और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस बाबत पूछे जाने पर राजेश कुमार ने बताया कि पावन गंगा सेवा समिति कानपुर में समाजसेवा में बहुत अग्रणी भूमिका निभा रही है। उस कार्यक्रम में कानपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रो. आरसी कटिहार को मुख्य अतिथि एवं मुझे विशिष्ट अतिथि बनाया गया था जो मेरे लिये गर्व जैसा पल रहा। उक्त अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर शाह मोहम्मद, डा. सुषमा सिंह, कंचन मिश्रा, विपिन कुमार, सरिता क्षत्रिय आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3slSVvP
0 Comments