नया सबेरा नेटवर्क
नाशिक :लोकमत मीडिया समूह द्वारा हर वर्ष विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान "महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर" सम्मान प्रदान किया जाता है।
कोरोना काल मे नासिक ग्रामीण की एस पी के रूप में कार्यरत आई पी एस डॉ आरती सिंह ने अपने पुलिस दायित्व के साथ साथ डॉक्टर दायित्व का भी निर्वहन करते हुए सम्पूर्ण मालेगांव शहर को कोरोना मुक्त करने में अपने परिवार,2 छोटे बच्चों की चिंता न करते हुये अहम भूमिका निभाई।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हेतु लोकमत मीडिया समूह द्वारा आयोजित समारोह में गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा उन्हें "महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर 2020"सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर लोकमत मीडिया समूह के अध्यक्ष विजय दर्डा, कार्यकारी संपादक राजेन्द्र दर्डा, पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे,उदय सामंत (उच्च तंत्र शिक्षण मंत्री) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ आरती सिंह वर्तमान में अमरावती शहर की पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3w6a0Mx
0 Comments