रक्तदान करके देखो, अच्छा लगता हैः स्वतंत्र देव सिंह | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
अनीता हास्पिटल में ब्लड बैंक का हुआ उद्घाटन
शाहगंज, जौनपुर। रक्तदान महादान होता है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं। रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग अभी भी हैं जिनको रक्तदान करने से डर लगता है तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिये कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। उक्त बातें अनीता हास्पिटल में ब्लड बैंक के शुभारंभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कही। क्षेत्र अंतर्गत अख्खनसराय गांव स्थित अनीता हास्पिटल एण्ड लैप्रोस्कोपिक सेन्टर की चेयरपर्सन भाजपा नेत्री अनीता रावत ने बताया कि शाहगंज का दायरा बहुत बड़ा है और यहां आस पड़ोस के कई क्षेत्रों से लोग इलाज के लिये आते हैं लेकिन ब्लड बैंक के अभाव में उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ब्लड के लिये बड़े शहरों का रूख करना पड़ता था। इसी परेशानी को देखते हुए अनीता हास्पिटल में ब्लड बैंक की स्थापना की गयी। जिसकी वजह से अब कई लोगों की जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। स्वागत प्रबंधक डा. अभिषेक रावत ने किया। आभार डा. सौरभ रावत ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री सुशील मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डा. रफीक फारुकी, पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, अनिल मोदनवाल, रूपेश जायसवाल, डा. प्रमोद कुमार सिंह पिंटू, नितिन साहू, संदीप जायसवाल, राजीव सिंह, अनुपम चौधरी, चिंताहरण शर्मा, सत्येंद्र मोदनवाल, शबनम रिजवी, दरक्क्षा शबनम, अक्षत अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Nxdkik
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534