नया सबेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शिवकुटी निवासी कला इतिहासकार राकेश गोस्वामी की पुस्तक 'भारतीय आधुनिक एवं समकालीन कलाकार (खंड एक एवं दो)' जारी होने के पहले ही जालसाज के हत्थे चढ़ गई। जब इसकी जानकारी राकेश गोस्वामी को हुई तो वह चौंक गए। उन्होंने इसकी जानकारी साइबर सेल थाने में दी। साइबर सेल की टीम मामले की छानबीन में जुट गई।
जौनपुर के जर्रो मल्हनी गंवा निवासी राकेश गोस्वामी ने कला संस्कृति से जुड़ी करीब आधा दर्जन पुस्तकें प्रतियोगी छात्रों को समर्पित कर चुके हैं। हाल में ही पीजीटी पीजीटी कला के छात्रों के लिए वह एक पुस्तक 'भारतीय आधुनिक एवं समकालीन कलाकार" पिछले 3 वर्ष के अथक प्रयास के बाद तैयार की थी। अभी विमोचन भी नहीं हुआ था। इसी बीच अमित गुप्ता पुत्र रघुवंश गुप्ता निवासी डिबिया, जनपद गोरखपुर ने इस पुस्तक को कहीं से चुरा लिया, और इसकी पीडीएफ बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वह लोगों से रुपए लेकर इसे दुकानदारों व छात्रों को बेचने लगा।
भुक्तभोगी की शिकायत पर साइबर थाने की टीम जालसाज समेत पूरे गिरोह की तलाश कर रही है। जालसाज के फेसबुक वाह मोबाइल के जरिए उसके परिवार की पूरी जानकारी साइबर सेल व क्राइम ब्रांच की टीम खंगाल रही है। टीम ने कटरा के आसपास की कुछ किताब व फोटोस्टेट की दुकानों पर छापेमारी भी की और कुछ को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। राकेश गोस्वामी ने उच्चाधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है।
Ad |
AD |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qQSHv3
0 Comments