Adsense

नई शिक्षा नीति में साइंस और लिबरल आर्ट्स को जोड़ने का प्रयासः प्रो. अजय प्रताप | #NayaSaberaNetwork

नई शिक्षा नीति में साइंस और लिबरल आर्ट्स को जोड़ने का प्रयासः प्रो. अजय प्रताप | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति-2020 पर ऑनलाइन सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के सातवें दिन बतौर वक्ता व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने नई शिक्षा नीति-2020 में वैल्यू बेस्ड शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में साइंस और लिबरल आर्ट को जोड़ने का प्रयास किया गया है। प्रो. सिंह ने कहा कि नई तकनीक (यथा,  कृत्रिम इंटेलीजेंस, आईसीटी टूल्स, स्मार्ट टेक्नोलॉजी) का शिक्षा में प्रयोग, एनटीएफ, एसडब्ल्यू वाईएएम, सीएसआईआर के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में सूचनाओं का संकलन, कृषि, शिक्षा चिकित्सा, पर्यावरण में नई तकनीक का प्रयोग, ई-कान्टेंट के निर्माण में समाहित करने वाली महत्वपूर्ण सूचनाएं, आभासी प्रयोगशाला की स्थापना इत्यादि को प्रमुखता दी गई है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र केंद्रित है जिसमें वह विभिन्न तरह की शिक्षा चुन सकता है। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मानस पांडेय ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने किया। तकनीकी सहयोग नितिन चौहान ने किया। कार्यक्रम में प्रो. एचसी पुरोहित, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, डा. सुनील कुमार, डा. अजय कुमार सिंह, डा. अनुराग मिश्र, डा. राजन भट्टाचार्य, डा. श्याम सुंदर उपाध्याय, डा. तबरेज, डा. मंजू, डा. सीबी दुबे आदि ने प्रतिभाग किया।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

 



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tj87tK

Post a Comment

0 Comments