नया सबेरा नेटवर्क
उल्हासनगर: कोरोना संक्रमण तथा शासनादेश को देखते हुएमहाशिवरात्रि के पावन पर्व के दिन माँ झिनका फाउंडेशन रजि,म्हराल, कल्याण, का प्रथम स्थापना दिवस म्हराल गाँव में स्थित श्री वैष्णवी कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के टेरस पर मनाया गया। सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने मिलकर सुन्दरकाण्ड पाठ एवम भजन संध्या का आयोजन किया और आये हुए अतिथियों का सम्मान संस्था के पीले वस्त्र का दुपटटा एवम कलेंडर तथा टीशर्ट देकर किया । प्रमुख अतिथि संरक्षक के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत स्वामी चन्द्रदेव दास जी महाराज,(कल्याण)उद्योगपति संजय गुप्ता (उल्हासनगर) ,कृष्णचन्द्र(योगेश) अग्रहरि, कल्याण, भवननिर्माता ,नरेंद्र प्रताप सिंह (कल्याण) सूर्यप्रकाश अग्रहरि, भाजपा नेता होमनारायन वर्मा,समाजसेवक राजू तेलकर, थाने से पधारे एडवोकेट रवि तिवारी, भाजपा युवा नेता रमेश गिरी,समाजसेवक संजय सिंह,उल्हासनगर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आतिश महात्रे,समाज सेवक महेश यादव,पूनम यादव,टिटवाला से जयप्रकाश तिवारी एवम साथी,माँ शारदा सेवा संस्था,के अध्यक्ष अनिल जयसवाल, अखिल भारतीय हिंदी समाचार प्रबन्धक अरविंद (पिंटू)मिश्रा, दैनिक यशोभूमि व दोपहर का सामना के पत्रकार सुजीत श्रीवास्तव,दैनिक धनुषधारी के पत्रकार अरविन्द मिश्रा(निर्भीक) जैसे अनेक सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति हुई,और सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन संध्या की जबाबदारी हरिओम मानस सेवा संस्था के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी एवम साथी ने निभाई, और कार्यक्रम के अंत मे माँ झिनका फाउंडेशन स्थापना दिवस का केक काटकर खुशिया मनाई गई,तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की । संस्था के अध्यक्ष, दिनेश हरिलाल अग्रहरि वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जयनाथ रामचन्द्र शुक्ल, प्रवक्ता डॉ बलराम कुमावत, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश जीता यादव,सचिव जितेश अग्रहरि, वाशी नवी मुम्बई अध्यक्ष ,महेंद्र अग्रहरि,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ,अमित कुमार पांडेय ,कार्यकारिणी सदस्य,अंजनी मिश्रा,अरुण शुक्ला,रविशंकर गुप्ता, ललित अग्रहरि, राधेश्याम यादव,रामदेव यादव,मंजू शुक्ला,सुनीता अग्रहरि,इन सबके सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आये हुए अतिथियों का सम्मान व आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रहरि ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3eKbcz1
Tags
recent