नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर की महिला शाखा द्वारा चेयरपर्सन जूही वर्मा की अध्यक्षता में महिला सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन महिला स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन प्रकाश डेंटल हास्पिटल मानिक चौक पर किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम निदेशक दंत चिकित्सक डा. आकांक्षा द्विवेदी ने बताया कि शरीर के रोगों के मुख संबंधी लक्षण, मुख के भीतर के रोग, घाव, विकृतियाँ, त्रुटियाँ, रोग अथवा दुर्घटनाओं से क्षतिग्रस्त दाँतों की मरम्मत और टूटे दाँतों के बदले कृत्रिम दाँत लगाना ये सभी बातें आती हैं। इस प्रकार दंतचिकित्सा का क्षेत्र लगभग उतना ही बड़ा है, जितना नेत्र या त्वचाचिकित्सा का। इसका सामाजिक महत्व तथा सेवा करने का अवसर भी अधिक है। दंतचिकित्सक का व्यवसाय स्वतंत्र संगठित है और यह स्वास्थ्यसेवाओं का महत्वपूर्ण विभाग है। डा. प्रशांत द्विवेदी ने सभी का मधुमेह परिक्षण किया और बताया कि मधुमेह संबंधी बीमारियों का एक समूह है जिसमें लंबे समय तक रक्त में शर्करा का स्तर उच्च होता है। उच्च रक्त शर्करा के लक्षणों में अक्सर पेशाब आना होता है, प्यास की बढ़ोतरी होती है और भूख में वृद्धि होती है। यदि अनुपचारित छोड़ दिया जाता है, मधुमेह कई जटिलताओं का कारण बन सकता है। इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन सोनी जायसवाल, मंजू जायसवाल, अनीता सेठ, समन्वयक अर्चना सिंह, गायत्री जायसवाल, आरती जायसवाल, मेनका सीकरी, नीलम जायसवाल, वंशिका सिंह, शालू वाचस्पति आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत जेसिरेट सचिव सिमरन तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/380ZMmb
Tags
recent