नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुसरना गाँव के नोनमटीया पुरवे के रेलवे क्रासिंग के पास बीती रात को एक 34 वर्षीय जयप्रकाश यादव पुत्र रामनंदन यादव निवासी ग्राम सरोजबडेवर की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।जिसकी सूचना रेलवे के गैंगमैन द्वारा केराकत पुलिस को दी गयी।जिसकी शिनाख्त जयप्रकाश यादव पुत्र रामनंदन यादव सरोजबडेवर जो बीमार चल रहे थे जिनका इलाज बीयचयु में चल रहा था जो बीती रात आठ बजे घर से कही निकल गए थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बतादें कि मृतक के पास छोटे छोटे 2 लड़की व एक लड़का है परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3r0E9sE
Tags
recent