फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर श्रम विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल प्रभारी विनय सिंह ने कहा कि श्रमिकों की खुशहाली एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। श्रमिक अपना पंजीकरण श्रम विभाग में कराकर योजनाओं का लाभ उठाएं। पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी रोजगार सेवकों व ग्राम के सेक्रेट्रियों को दी गयी है। इस दौरान श्रम विभाग से आयीं आशा कुशवाहा ने पचास श्रमिकों का पंजीकरण भी किया।
अध्यक्षता बीडीओ शकुंतला सिंह व संचालन एडीओ कोआपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह ने किया। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, महामंत्री उमेश सिंह, पन्नालाल यादव, ज्ञानचंद्र मौर्य, लालबिहारी सिंह, रोहित मिश्र, एडीओ पंचायत लालजी राम, आईएसबी रामश्री, सेक्रेटरी फूलचंद कन्नौजिया, प्रमोद सिंह, रजनीश पांडेय, स्वतंत्र कुमार, बाबूलाल, राजेश यादव, अरविंद यादव, सरिता मौर्या, श्रुति गुप्ता, हरिश्चंद्र मौर्य, चन्द्रशेखर गुप्त आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ci5O4l
Tags
recent