Adsense

नहर में युवती का शव मिलने से सनसनी | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। मरहट नहर पुलिया के पास सोमवार की सुबह एक युवती की पानी में बहती लाश देख सनसनी फैल गई। देखते ही देखते वहां ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस काफी देर तक शव के शिनाख़्त का प्रयास करती रही। बाद में उसे कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया गया। शव से उठ रही दुर्गंध से कयास लगाए जा रहे है कि उसकी मौत चार से पांच दिनों पूर्व हुई है। 
उक्त गाँव के कुछ लोग सुबह टहल रहे थे। तभी नहर में बहता हुआ एक शव दिखाई दिया। जो पुलिया में आकर फंस गया। थोड़ी देर में वहां तमाम ग्रामीण जुट गए। मौके पर पहुँची पुलिस शव को बाहर निकलवाया। मृतका काले रंग की सलवार तथा गुलाबी रंग की समीज तथा ऊपर भूरे रंग का स्वेटर पहने हुए है। उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष के आसपास आकी जा रही है। मृतका की शिनाख़्त नहीं सकी। उसकी मौत क्यो, कैसे और किन परिस्थिति में हुई है। इसका कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सका। पुलिस भी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होने की बात कह रही है।

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3r7mC2O

Post a Comment

0 Comments