नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद रोड स्थित नाथुपुर बाजार में बुधवार को दोपहर में बाबा परमहंस डेरी का उद्घाटन भैया लाल पण्डित ने हवन करके किया। रामआसरे पाल की इस डेरी में दूध, दही, पनीर, छेना, खोवा, रसगुल्ला, लस्सी, हरी मटर व शुद्ध देशी घी उपलब्ध है। रामआसरे ने बताया कि अखण्ड देवी की कृपा से डेरी खुली है। लॉक डाउन में बेटों प्रदीप कुमार आदि बेरोजगार हो गए थे लिहाजा इसके जरिए रोजगार का उपाय बनाया। इसमें सभी दूधिया समाज के सदस्यों ने सहयोग किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2P1TX1u
Tags
recent