नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: शिक्षाविद् रेवणनाथ रोहकले का जन्मदिन कार्यक्रम मुंबई से लेकर सिन्नर तक चर्चा का विषय रहा।गौरतलब हो रोहोकले सर की बृहन्मुंबई महानगर पालिका में प्रसिद्धि इस बात से जान पड़ती है कि उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं देने वालों में लोकप्रिय शिक्षणाधिकारी तथा महाराष्ट्र राज्य के शिक्षण सहसंचालक महेश पालकर, माध्यमिक विभाग के लोकप्रिय शिक्षणाधिकारी राजू तडवी ,लोकप्रिय विभाग निरीक्षक विजय जाधव सर, बालभारती पुणे के संचालक लोळगे सर, संगमनेर शिक्षणशास्त्र महाविद्यालय के उपप्राचार्य मुरादे सर , विभाग निरीक्षक किसन पावडे सर सहित बृहन्मुंबई माध्यमिक विभाग में कार्यरत शिक्षकों के साथ ही सैकड़ों लोगों का समावेश रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vFtvLI
Tags
recent