नया सबेरा नेटवर्क
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 105 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित की गई। न्यूरो सर्जन डा. राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि सिर में लगी चोट की अनदेखी कदापि न करें। समय से चिकित्सक को दिखाकर बेहतर उपचार कर लें, नहीं तो आगे चलकर दिक्कत उठानी पड़ सकती है। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में न्यूरो सर्जन डा. राहुल श्रीवास्तव ने 105 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें दवाएं वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को एक्सीडेंट या गिरने से यदि सिर में चोट आई हो तो उनके अंदर चार लक्षण को बहुत ही ध्यान देने की जरूरत है। जिसमें बेहोशी, उल्टी, दौरा, कान व नाक से खून आना प्रमुख है। अगर यह लक्षण सिर में चोट लगे व्यक्ति में है तो तुरंत उसे किसी न किसी न्यूरो सर्जन को दिखाकर सिटी स्कैन जरूर करा लेना चहिये। ताकि सिर की दिक्कत के बारे में पता लग सके। समय व्यतीत किये बिना उपचार कराना चाहिए नहीं तो आगे चलकर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हॉस्पिटल संचालक फिजिशियन डा. शौकत खान ने मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाएं वितरित कराई। इस मौके पर हेमंत श्रीवास्तव, डा. जैद खान, उमाशंकर, मोहम्मद शाहिद, हफीजुल्लाह आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rlPJQ0
Tags
recent