नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन ने अपने विद्यार्थियों की कंप्यूटर शिक्षा में क्रांति लाने के उद्देश्य से अमेरिका की कंप्यूटर बनाने वाली अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बिजनेस मशीन्स (आईबीएम) से हाथ मिलाया है। राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरा रोड में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। राहुल एजुकेशन के सचिव श्री राहुल तिवारी तथा संयुक्त सचिव श्रीमती कृष्णा तिवारी ने आईबीएम के हरि रामासुब्रमण्यम के साथ करार किया। समझौते के तहत श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मीरा रोड में आईबीएम द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स चलाया जाएगा। आईबीएम से डिप्लोमा करने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के बच्चों को अच्छी नौकरियां मिलने में सुविधा और सरलता होगी। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने इसे कॉलेज की बहुत बड़ी उपलब्धि बताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Ql9dH8
Tags
recent