नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. सरफराज खान ने अपनी जिला कार्यकारिणी की उद्घोषणा व सम्मान समारोह हिंदी भवन मे आयोजित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि आज भाजपा सरकार में लगातार मुसमलमानों पर अत्याचार हो रहा है। देश की कभी भी ऐसे हालात नहीं हुए थे। आज लगातार हत्या हो रही है और अपराधियों को भाजपा बचाने मे लगी है। मुसलमानों के लिए जितने भी योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनाए गये थे, सभी को भाजपा सरकार ने बन्द कर दिया गया। विषिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी अल्पसंख्यक के पदाधिकारियों से बहुत उम्मीद है और हमें पूरा विश्वास भी है जो समाजवादी पार्टी की उम्मीदों को पर खरा उतरने का काम करेंगे। हिंदू-मुसलमान के नाम पर झगड़ा और नफरत फैलाने की वर्तमान माहौल में समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक कमेटी हिंदू मुस्लिम एकता का कायम करके 2022 में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय, पूर्व विधायक अरशद खाँ, राज बहादुर यादव, हिसामुद्दीन शाह, डाँ. अवधनाथ पाल, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आजम खां एडवोकेट, राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, श्रवण जायसवाल, पूनम मौर्या, इस्तकबाल कुरैशी, अनवारुल हक, रुखसार अहमद, मजहर आसिफ, आरिफ हबीब, कमालुद्दीन अंसारी, अरशद, लाल मोहम्मद रायनी, उमर फारूक, अलमास सिद्दीकी, शेखू खाँ, अरशद कुरैशी, महमूद आलम, ईशाफ सूबी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमाल आजमी ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cZHrHG
Tags
recent