नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सोमवार को होली की धूम रही। सुबह से देर शाम तक लोगों ने रंग खेला और जमकर हुडदंग किया तथा शाम को एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले। पंचायत चुनाव से पहले होली का पर्व होने के कारण पुलिस प्रशासन पहले से ही काफी सर्तक रहा। हालांकि कई स्थानों पर चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट भी हुई। होली पर्व के दौरान कोई हिंसक घटनाएं न होने पाए इसके मद्देनजर पुलिस दिन भर चक्रमण करती नजर आई। होली को अबीर गुलाल जमकर उड़े और लोगों ने एक दूसरे से अबीर गुलाल लगाकर पर्व की परंपराओं का निर्वहन भी किया। होली के सुबह भी बाजारों में सन्नटा पसरा रहा। दूसरे दिन भी लोग घरों पर जाकर एक दूसरे को होली की बधाई देते नजर आए। जनपद में कुछ स्थानों पर पुरानी परंपराओं के मुताबिक फगुआ गीतों की भी लोगों ने जमकर आनंद लिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31yfGAI
Tags
recent