नया सबेरा नेटवर्क
धनियामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोपालापुर में बक्सा ब्लाक के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र विक्रम सिंह रहे जहां अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष डा. प्रभात विक्रम सिंह ने किया। इस मौके पर डा. विक्रम सिंह ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस पार्टी की नहीं, बल्कि समाज के हर एक तबके की लड़ाई है। नौजवानों, युवाओं और आम जनमानस को आगे आकर के अपने हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी के बैनर तले लड़नी होगी। महंगाई चरम पर है एवं बेरोजगारी सुरसा के समान मुंह बाए खड़ी है। यदि अब भी जनता अपने हक के लिए आवाज बुलंद नहीं करती है तो इसका परिणाम पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। मुख्य अतिथि ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी द्वारा भेजा गया कैलेंडर भेंट किया। अंत में देवराज पांडेय ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विवेक उपाध्याय, बबलू गुप्ता, मनोज बिन्द, दिलीप यादव, सुरेंद्र यादव, सूरज विश्वकर्मा, मनीष सिंह, शेख इमरान आलम, चंद्रजीत गुप्ता, सत्यम मिश्रा, शंभू यादव, मुकेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3q4Kser
Tags
recent