नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के नेतृत्व में महामुंबई क्षेत्र में शुरू हुई "परिश्रम" संकल्प यात्रा अप्रैल महीने के प्रारंभ में उत्तर मुंबई से शुरू होने वाली है। यह "परिश्रम" संकल्प यात्रा कहां से शुरू की जाए और हिंदीभाषी उत्तर भारतीय समाज के किन किन लोगों से मुलाकात की जाए? इसकी रणनीति बनाने के लिए गत शुक्रवार को बोरीवली (पूर्व), नेशनल पार्क के गेट के सामने स्थित नागेश सिंह के नेशनल डेरी फार्म के तबेले में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर भारतीयों के तेज तर्रार नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मुंबई से पहले वे कल्याण-डोंबिवली और टिटवाला,बदलापुर, अम्बरनाथ, इलाके में "परिश्रम" संकल्प यात्रा करेंगे। इस दौरान वे ज्यादा से ज्यादा आम हिंदीभाषी उत्तर भारतीयों से मिलना चाहते हैं। चूंकि उत्तर मुंबई में उत्तर भारतीयों की संख्या लाखों में है इसलिए दहिसर इलाके से "परिश्रम" संकल्प यात्रा शुरू करना उचित होगा। बैठक में उपस्थित श्रीकांत मिश्रा ने सुझाव दिया कि दहिसर से लेकर मालाड-गोरेगांव तक के प्रत्येक इलाके में कम से कम दो दिन तक "परिश्रम" संकल्प यात्रा की जाए ताकि सभी उत्तर भारतीय समाज के लोगों से जनसंपर्क हो सके। भाजपा नगरसेवक विद्यार्थी सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से संबंधित सभी प्रकार के ऐतिहात परिश्रम संकल्प यात्रा के दौरान बरती जानी चाहिए। और बोरीवली इलाके में उनका पूरा सहयोग "परिश्रम" संकल्प यात्रा को रहेगा।नेशनल डेरी फार्म के मालिक नागेश सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह सर्वमान्य सभी वर्ग के नेता हैं। उन्होंने उत्तर भारतीय समाज के मान-सम्मान को वापस दिलाने के लिए जो "परिश्रम" संकल्प यात्रा शुरू की है। उसे 11,000 रुपये का स्वेच्छा से मदद राशि देकर समर्थन देना चाहते हैं।उत्तर भारतीयों के तेज तर्रार नेता कृपाशंकर सिंह ने सभी लोगों का विचार सुनने के बाद कहा कि फिलहाल परिश्रम संकल्प यात्रा 15 दिनों के लिए स्थगित है। अप्रैल में उत्तर मुंबई से मुंबई की परिश्रम संकल्प यात्रा फिर से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि "परिश्रम" संकल्प यात्रा में वे ज्यादा से ज्यादा भाजी वालों, फेरी वालों,ऑटो रिक्शा चालकों, टैक्सी ड्राइवरों, चाय वालों और "परिश्रमी" वर्ग से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही हिंदीभाषी उत्तर भारतीय प्रबुद्ध लोगों के घर जाकर भी उनकी राय समाज के हित में ली जाए। बैठक के आयोजक नेशनल डेरी फार्म के मालिक नागेश सिंह थे। भाजपा नगरसेवक विद्यार्थी सिंह, नगर सेवक,मदन सिंह,राकांपा नेता श्रीकांत मिश्रा, होटल संदेश के मालिक अवधनारायण सिंह, कांग्रेस के एड.आर. पी. पांडेय, कृपाशंकर पांडेय, एड.अरविंद सिंह,पत्रकार विनोद यादव, शैलेन्द्र सिंह,जटाशंकर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोज सिंह,नाहर स्टेट अखिलेश सिंह, अभय राजेंद्र प्रसाद चौबे, शिवसेना के आनंद दुबे, लल्लन सिंह, कृपाशंकर पाठक, प्रकाश सिंह राजपूत, अलोक तिवारी, सुनील पांडेय, रवी सिंह, मनोज दुबे, प्रवीण गुप्ता, भुवाल सिंह, मिथुन उपाध्याय, विनोद मौर्या, सतीश सिंह, अमित सिंह, विपुल सिंह, रोहित सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tc6Cxk
0 Comments