नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:; महाराष्ट्र के परिवहन तथा संसदीय कार्य मंत्री एडवोकेट अनिल परब के मार्गदर्शन में तथा महिला को विभाग संगठक अलका ताई साटम की सूचना के अनुसार खार पूर्व के शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वायांगणकर की नगरसेवक निधि से खेरनगर राम मंदिर से खेरवाड़ी मनपा चौकी तक फुटपाथ के कंक्रीटीकरण के काम का शुभारंभ गुरुवार को किया गया ।इस अवसर पर डोंगरे गुरुजी,उपशाखाप्रमुख श्री नितिन मुणगेकर, जनार्दन पडवळ,विकास भगत,बालाजी शिंदे,सुशील वाघमारे,दत्ता ठोंबरें,सुरेन्द्र गावडे,न्हानू बाणे,किरण आंग्रे,चोडणकर,जोगल समेत अन्य नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने नगरसेवक के इस कार्य की सराहना की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bW7tuQ
Tags
recent