मुफ्तीगंज, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी में जन कल्याण सेवा समिति द्वारा सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय परिसर में चल रहे दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजना के जागरूकता के लिए मुफ्तीगंज के कटहरी गांव में पूर्व ग्राम प्रधान उद्योगपति रेणुका विजय सिंह के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए प्रोजेक्ट हेड राजेश रंजन ने कहा कि बीपीएल परिवारों के बच्चे इस योजना का निःशुल्क लाभ ले सकते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान मुफ्त भोजन और आवास की भी सुविधा है। 90 दिनों तक चलने वाले कम्प्यूटर एवं व्यवहारिक ज्ञान कौशल के प्रशिक्षण के बाद रोजगार से जुड़ने की पूरी व्यवस्था है। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. रूबी राय, राजीव कुमार, आनन्द मिश्र अन्य ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षता इंदु प्रकाश सिंह व संचालन अनिल अस्थाना ने किया। पूर्व प्रधान व उद्योगपति रेणुका विजय सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर सुमितपाठक, जनार्दन राय, खिलाड़ी राम, मोहन गुप्त, यशवंत राय, लोहा सिंह, रमेश गौड़, हीरा धरकार, सुबाष सिंह, फागु, शिवमंगल प्रजापति, कोमल आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/392180m
Tags
recent