नया सबेरा नेटवर्क
माता पिता, भांजी, बड़ी माता ले रही हैं गरीबी रेखा के नीचे राशन
मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर विकास का दावा ठोकने वाले नगर के चेयरमैन शिव गोविंद साहू का परिवार अत्यंत गरीब है। इनके माता-पिता, बड़ी माता भांजी, भाई सभी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं व अंत्योदय योजना के अंतर्गत राशन ले रहे हैं। जबकि चेयरमैन बड़े गल्ला के व्यापारी हैं आयकर दाता हैं तथा भाजपा के नेता हैं। माता-पिता इनके साथ ही रहते हैं। अध्यक्ष शिव गोविंद साहू की माता रामदेई, पिता सजन लाल के नाम अंत्योदय कार्ड बना हुआ है। इनकी भांजी अविवाहित शिवानी गुप्ता भी अत्यंत गरीब हैं उसके नाम पर भी अंत्योदय कार्ड जारी है। शांति देवी पत्नी जवाहरलाल चेयरमैन की बड़ी माता हैं तथा अत्यंत गरीब हैं। इनके दो बेटे मनीष, विशाल नगर पालिका में नौकरी करते हैं। इनके नाम पर भी अंत्योदय कार्ड बना है। इनकी बड़ी माता कलावती देवी पत्नी पन्नालाल भी अत्यंत गरीब हैं। बेहद हास्यपद है कि नगर विकास की जिम्मेदारी संभाल रहे नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू के परिवार के लोग गरीबी रेखा के नीचे मिलने वाले राशन पर जी रहे हैं। खुद को गरीबों के मददगार गरीबों के मसीहा बताने वाले अपने परिवार की गरीबी नहीं दूर कर पाए। सरकार के रहमों करम पर गरीबों के राशन पर जीवन यापन कर रहे हैं। नगर के लोगों की शिकायत पर उप जिला अधिकारी मछलीशहर ने नगर में अंत्योदय कार्ड सत्यापन का आदेश जारी किया है। देखना है कि गरीबों का राशन डकार रहे कितने लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। सत्यापन में कितनी पारदर्शिता बरती जाती है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rMxG5j
Tags
recent