नया सबेरा नेटवर्क
रक्सौल। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा रक्सौल से पटना के लिए निगम की नई डीलक्स बस सेवा का उद्घाटन मोतिहारी प्रतिष्ठान अधीक्षक राजीव नयन झा, शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ एवं विजय कुमार गुप्ता ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर श्री झा ने कहा कि रक्सौल से पटना के लिए यह डीलक्स बस रक्सौल बस पड़ाव से सुबह 8.45 बजे खुलेगी और पटना गांधी मैदान से 9.30 बजे रक्सौल के लिए रवाना होगी। राज्य की जनता को सस्ती, सुव्यवस्थित एवं भयमुक्त यात्रा करने हेतु सरकार द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के लोगों को इस बस के संचालन से विशेष लाभ होगा। राजधानी पटना आना जाना अब और आसान हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि निगम द्वारा पीपीपी मोड पर रक्सौल से बेतिया, गोरखपुर, बनारस के लिए पहले से ही बसें चलाई जा रही है। आगे रक्सौल से रांची और टाटा के लिए भी शीघ्र बस सेवा आरंभ की जाएगी। वहीं डॉ. स्वयंभू शलभ ने रक्सौल बस पड़ाव के गेट पर बसों की समय सारणी और किराये का डिस्प्ले बोर्ड लगाने जाने, बस पड़ाव के सौंदर्यीकरण के साथ बसों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव प्रतिष्ठान अधीक्षक को दिया।
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 82 नई बस क्रय की गई जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गत 2 मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसी क्रम में मुख्यालय द्वारा मोतिहारी प्रतिष्ठान को भी दो नई बस आबंटित की गई है जिनका परिचालन आज से रक्सौल पटना मार्ग पर किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक उज्ज्वल शर्मा, ईश्वरचंद्र प्रेम, अजय कुमार, रणजीत सिंह, रामस्वरूप प्रसाद गुप्ता समेत नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3l6Ocv9
0 Comments