नया सबेरा नेटवर्क
तेजस टूडे ब्यूरो
आजमगढ़। जनपद के बरौना बाजार में संगीतमय श्रीमदभागवत कथा छठवें दिन प्रवचन के दौरान महाराष्ट्र से पधारे संत शिरोमणि महामंडलेश्वर स्वामी आत्म प्रकाश महराज जी ने बताया कि मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है जो सभी धर्मों में श्रेष्ठ है। दीन-दुखियों की सेवा करना, असहाय की सहायता करना, पीड़ित का उपचार कराना, गरीब बहन-बेटियों की शादी में सहयोग करना चाहिए। जीवन में ऐसे कार्य करने से परमात्मा की कृपा दृष्टि मानव के जीवन में बनी रहती है। ऐसे सत्कर्म मनुष्य को जीवन में करते रहना चाहिए। वहीं मंच पर विराजमान राममोहन जी ने अपने संगीतबद्ध गीतों की संगीतमय प्रस्तुति कर पूर्वांचल का प्रसिद्ध लोक गीत समझा कतहूं नाही गइला जब ना धाम चौकियां आईला सहित अनेक प्रकार के भक्तिमय भजनों व गीतों की प्रस्तुति कर कथा पंडाल में बैठे भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कथा प्रवचन के दौरान राधाकृष्ण की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई। भक्तिमय संगीतमय ज्ञान की धारा अमृतवर्षा होने से कथा पंडाल में मौजूद श्रोतागण मंत्र-मुग्ध हो गए। इस मौके पर सुनील साहू, अनिल साहू, सचिन गिरी, प्रवीण पाण्डेय, दीपक राय, गप्पू प्रजापति सहित तमाम भक्तजन मौजूद थे।
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3v1TX1y
Tags
recent