नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्व. अखिलानन्द मिश्रा अंडर-17 अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये पहले मुकाबले में जय नारायण क्रिकेट एकेडमी वाराणसी व दूसरे मुकाबले में जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन शिया कालेज विजयी रहे। पहला मुकाबला यादवेश इंटर कालेज नौपेड़वा व जय नारायण क्रिकेट एकेडमी वाराणसी के बीच खेला गया जिसमे वाराणसी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में वतसल्य्य (66 रन) व कुशाग्र (43 रन) एवं मनीष की ताबड़तोड़ (41 रन) की मदद से निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 207 रन बनाया। वहीं गेदबाजी में आदर्श व पंकज को 2-2 और नवनीत व करन को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यादवेश इंटर कालेज अपने सभी विकेट खोकर 47 रन ही बनाकर आल आउट हो गयी। आदित्य व अनुभव को क्रमशः 3-3 विकेट और विकास व नीतीश को 2-2 विकेट मिला। दूसरा मुकाबला जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन शिया कालेज व सुखदेव पहलवान क्रिकेट एकेडमी आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन शिया कालेज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषिकेश यादव 45 रन व अनुज यादव की ताबड़तोड़ 25 रन की मदद से निर्धारित 25 ओवरों में 140 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुखदेव क्रिकेट एकेडमी आजमगढ़ 98 रनों पर आल आउट हो गई। सूर्यांश सिंह यादव व लक्ष्मी यादव को क्रमशः 3-3 व अनुज व सचिन को 2-2 विकेट प्राप्त हुआ। अम्पायर की भूमिका प्रवीण श्रीवास्तव व प्रदीप पटेल ने निभायी तो मैच रेफरी अनिल अस्थाना रहे। वहीं स्कोरर कुंदन सिंह व यश साहू रहे। अन्त में विवेक यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2OgoU19
Tags
recent