नया सबेरा नेटवर्क
महाकुंभ के बाद सड़कों पर उतरेगा साधु समाज
मुंबई : निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख संत आनंद गिरि महाराज ने पत्रकार परिषद के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पिछले वर्ष पालघर के गढ़चिंचले गांव में जूना अखाड़े के दो निर्दोष संतों की हत्या करनेवाले निर्मम हत्यारों के खिलाफ 16 अप्रैल से पहले ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे देश का साधु समाज सड़कों पर उतर कर तीव्र आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोर्ट में हत्यारों के खिलाफ बहुत ही लचीला रुख अपनाया, जिसके चलते बहुत ही कम दिनों में उन्हें जमानत मिल गई और अब वे जश्न रहे हैं। मालवणी में हिंदुओं के पलायन को लेकर आनंद गिरि महाराज ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि वे जल्द ही प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा लोगों से मिलेंगे। शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे की तारीफ करते हुए आनंद गिरि महाराज ने कहा कि वे सचमुच में हिंदू हृदय सम्राट थे। परंतु आज की शिवसेना अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है। उन्होंने कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार द्वारा दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो 14 अप्रैल को महाकुंभ की समाप्ति के बाद साधु समाज महाराष्ट्र की तरफ कूच करेगा । पत्रकार परिषद के आरंभ में भारतीय जनता पार्टी के मुंबई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने आनंद गिरि महाराज का अभिनंदन किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक उदय प्रताप सिंह तथा आचार्य पवन त्रिपाठी ने समस्त पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर जिले में सुशील गिरी और कल्पवृक्ष गिरी नामक दो संतो की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। वारदात स्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मी भी उनकी जान बचाने में असफल रहे थे। इस मामले में 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बहुत जल्द जमानत मिल गई थी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3f49yYW
Tags
recent