नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। रंगों का त्योहार होली पर्व को शांतिपूर्वक माहौल में मनाने को लेकर बदलापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक चौब सिंह क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिन गांवों सराय त्रिलोकी, बनगांव पट्टी, मिरसादपुर सहित जिन गांवों में होली के आगामी पर्व पर घटनायें हुई थी, पुलिस ऐसे अराजक तत्वों के साथ कड़ाई से कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगी, यदि शिकायत मिलती है तो पुनः बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है।
उन्होंने लोगों से पुरजोर अपील की है कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल और आपसी भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। पर्व पर रंजिशन गलत सूचना देकर किसी को परेशान न किया जाय, नही तो उल्टी कार्यवाही होगी। बच्चों के विवाद पर आम जनमानस बचाये। पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में सबकी अहम भूमिका होती है।
प्रभारी कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि होली पर्व को आपसी समरसता के साथ मनाएं, उन्होंने कहा कि पर्व के मद्देनजर शरारती तत्व पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि पर्व के दौरान शराब बेचने वाले के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
प्रेस क्लब बदलापुर अध्यक्ष केदार नाथ सिंह व महामंत्री बी. पुष्कर ने कहा कि त्यौहार तो सभी हर्ष और उल्लास का संदेश देते हैं लेकिन होली ऐसा पर्व है जो आपसी सौहार्द ,समरसता भाईचारा और प्रेम को बढ़ावा देने का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस संदेश को अंगीकार करते हुए तेवर को त्यौहार की तरह मनाए। इस अवसर पर , प्रधानपंचम राम सरोज, विनोद यादव, सभाजीत यादव , राजेश कुमार सिंह , राम कृपाल यादव, राम प्रकाश उपाध्याय, राज कुमार उपाध्याय , कलेक्टर यादव आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rM26Ff
Tags
recent