नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। पंचायत चुनाव व होली के त्योहार को देखते हुए अवैध शराब बनाने और बिक्री को पूर्णतः रोकने के लिए स्थानीय पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। थाने में बैठक कर लोगों को सतर्क करने के साथ साथ हर संभावित जगहो पर पुलिस जमकर छापेमारी भी कर रही है। लेकिन कहीं से भी उसे अवैध शराब या बनाने के उपकरण बरामद नहीं हुए। प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने हमराहियो के साथ सोमवार के क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ईंट भट्ठो पर छापेमारी किया। यहां रह रहे मजदूरों के झोपड़ी के भीतर जाकर तलाश भी किया। लेकिन कहीं भी शराब की बरामदगी या कच्ची शराब बनाने के संसाधनों की बरामदगी नहीं हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ ईंट भट्ठो पर कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर छापेमारी की जा रही है। अभी तक दर्जन भर भट्ठो पर पहुंच निरीक्षण किया गया। लेकिन कहीं भी शराब बरामद नहीं हुई। उन्होंने बताया कि यदि किसी भट्ठे पर अवैध शराब मिली तो मजदूरों के साथ साथ भट्ठा मालिको पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30NSkGM
Tags
recent