नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने लीलावती अस्पताल में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि 400 के सापेक्ष 310 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि 45 से 60 वर्ष एवं 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों का रिकॉर्ड रखा जाए। इसी क्रम में उन्होंने सिरकोनी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि टोकन के माध्यम से नामांकन फार्मों का वितरण कराया जाए। उन्होंने बताया कि 02 अप्रैल को भी बैंक में नामांकन की जमानत राशि जमा कर सकते हैं। नामांकन फार्म खरीदने आए लोगों को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rKe1CK
Tags
recent