Adsense

उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपा 2 सेमी वेंटीलेटर मशीन | #NayaSaberaNetwork

उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपा 2 सेमी वेंटीलेटर मशीन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जिला अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के उपचार में होगी मददः ज्ञान प्रकाश
50 मैट्रिक टन आक्सीजन के लिये कई कम्पनियों से चल रही है वार्ताः सिंह
हमेशा अग्रणी रहने वाले समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह इस बार भी हैं सेवारत
जौनपुर। जनपद ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों में समाजसेवा के मामले में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने रविवार को न्यूजीलैंड की बनी दो सेमी वेंटीलेटर मशीन जिला अस्पताल को समर्पित किया। इस बाबत श्री सिंह ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि यह मशीन अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की जान बचाने के उपयोग में लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वह पिछले सप्ताह जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात किये। साथ ही इस समय की संकटकालीन दौरान में वह जौनपुरवासियों के लिये क्या कर सकते हैं, इस पर गहन चर्चा किये। उसी संदर्भ में 2 सेमी वेंटीलेटर मशीन जिला अस्पताल को देने की बात रखी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने अनुमति दी। श्री सिंह ने बताया कि उनके प्रतिनिधि रूपेश रघुवंशी शिवा ने रविवार को जिलाधिकारी आवास पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा को मरीजों के बेहतर इलाज हेतु उक्त मशीन सौंपा जिस पर उन्होंने समाजसेवी/उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह के इस कार्य की सराहना किया। वहीं प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह 50 मैट्रिक टन आक्सीजन के लिये कई कम्पनियों से वार्ता भी कर रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि शीघ्र ही आक्सीजन उपलब्ध हो जायेगा जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस दौरान अरविंद सिंह, रामकृष्ण दुबे, मयंक नारायण, राजेश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, मिथिलेश त्रिपाठी, संजय  गुप्ता, मेजर यादव, मोहम्मद फैजल सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Quws1O

Post a Comment

0 Comments