Adsense

गेहूं क्रय केन्द्र 25 किमी दूर होने से अन्नदाता हो रहे हलकान | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
खाद्य आयुक्त लखनऊ व जौनपुर प्रशासन को शिकायती पत्र देकर किसानों ने लगायी न्याय की गुहार
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। विकास खण्ड सुइथाकला अन्तर्गत गेहूं खरीद हेतु विपणन शाखा खानपुर केन्द्र बनाया गया है जिसका संचालन केन्द्र प्रभारी श्रद्धा सिंह द्वारा सुइथाकला विकास खण्ड मुख्यालय से 25 किमी दूर शाहगंज नगर में आजमगढ़ मार्ग स्थित नई सब्जी मण्डी में किया जा रहा है। इससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और किसान अपने गेहूं को औने-पौने दाम पर बेचने को विवश हो रहे हैं। इसी मद्देनजर किसानों ने खाद्य आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी जौनपुर समेत जिले के तमाम अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है। ज्ञातव्य है कि श्रीमती सिंह आजमगढ़ एवं जौनपुर जनपद के सीमांत क्षेत्र की निवासी हैं। गेहूं क्रय केन्द्र को विपणन शाखा खानपुर की बजाय शाहगंज स्थित नई सब्जी मण्डी में चलाकर गृह ग्राम व समीपस्थ जनपद आजमगढ़ जनपद के ग्रामों से अनुचित लाभ उठा रही हैं जबकि शाहगंज नगर में 3 क्रय केन्द्र संचालित हैं। विकास खण्ड सुइथाकला के किसानों को गेहूँ बेचने में 25-30 किमी दूर आना पड़ता है जिससे मजबूर होकर किसान औने-पौने दाम पर अपना उत्पाद वहीं बेच देता है। विकास खण्ड सुइथाकला के किसानों की कठिनाई व सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विपणन शाखा खानपुर सुइथाकला केन्द्र को खानपुर में अथवा विकास खण्ड सुइथाकला मुख्यालय पर संचालित करवाने के लिए किसानों ने खाद्य आयुक्त लखनऊ समेत जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त, जिला गेहूं क्रय अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, उपजिलाधिकारी शाहगंज को शिकायती पत्र भेज कर न्यायोचित कार्यवाई की गुहार लगाई है।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : ADMISSION OPEN : PRASAD INTERNATIONAL SCHOOL JAUNPUR [Senior Secondary] [An Ideal school with International Standard Spread in 10 Acres Land] the Session 2021-22 for LKG to Class IX Courses offered in XI (Maths, Science & Commerce) School Timing-8.30 am. to 3.00 pm. For XI, XII :8.30 am. to 2.00 pm. [No Admission Fees for session 2021-22] PunchHatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh www.pisjaunpur.com, international_prasad@rediffmail.com Mob : 9721457562, 6386316375, 7705803386 Ad*
AD

*Ad : मुंगराबादशाहपुर विकासखण्ड के पंवारा के निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्येंद्र सिंह फंटू की तरफ से क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3e7PW3W

Post a Comment

0 Comments