नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि माह अप्रैल में नियमित योजना के खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत 5 से 18 अप्रैल तक निर्धारित की गयी थी। कतिपय जनपदों में विभिन्न कारणों से लाभार्थियों में खाद्यान्न वितरण न होने के क्रम में आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग लखनऊ द्वारा माह अप्रैल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत होने वाले नियमित वितरण की तिथि बढ़ाकर 22 अप्रैल की गयी थी परन्तु अभी भी लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण नहीं होने के कारण उक्त नियमित खाद्यान्न वितरण की तिथि को बढ़ाकर 25 अप्रैल तक किये जाने का निर्णय लिया गया है। तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि 25 अप्रैल तक समस्त लाभार्थियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से पूर्व में जारी सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन कराते हुए नियमानुसार शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाय।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ayv5WD
Tags
recent