नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुपम शुक्ला ने बताया है कि 07 तथा 08 अप्रैल 2021 को मां दुर्गा इंटर कॉलेज में पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय को पंचायत निर्वाचन का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण दो पालियों में प्रातः 09 से 12 बजे तक तथा अपराह्न 01 से 04 बजे तक सम्पन्न होगा। उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रशिक्षण में सभी पीठासीन अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। प्रशिक्षण में अनुपस्थिति अनुशासनहीनता मानी जायेगी तथा अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि लगभग 24000 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदान में लगे कार्मिकों द्वारा यदि स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की जाती है तो उसकी जांच करने हेतु मेडिकल टीम का गठन किया जायेगा जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही ड्यूटी से छूट मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में ड्यूटी कटवाने के लिये किसी के द्वारा दबाव बनाया जायेगा तो उसे भी अनुशासनहीनता माना जायेगा तथा निर्वाचन में अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/323T2kd
Tags
recent