Adsense

पश्चिम बंगाल चुनाव: अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे रोड शो और रैलियां, कोरोना प्रोटोकॉल पर EC की बैठक | #NayaSaberaNetwork

पश्चिम बंगाल चुनाव: अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे रोड शो और रैलियां, कोरोना प्रोटोकॉल पर EC की बैठक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल में रैलियां और रोड शो करेंगे। पश्चिम बंगाल में अभी 4 चरणों का चुनाव बाकी है और इस बीच अमित शाह और जेपी नड्डा बीजेपी के प्रचार अभियान को आज गति देने वाले हैं। दोनों नेता छठे चरण में वोटिंग वाली सीटों पर कैंपेन करेंगे। अमित शाह दो रैलियों को संबोधित करेंगे और दो रोड शो का नेतृत्व करेंगे। वहीं जेपी नड्डा एक रैली करेंगे और दो रोड शों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह दो अन्य मीटिंगों में भी शामिल होंगे। इस बीच ममता बनर्जी भी दक्षिण बंगाल के दो जिलो में चार रैलियां करने वाली हैं। 
देश भर में कोरोना के केसों में लगातार तेजी के चलते चुनाव को लेकर चिंता जताई जा रही है। हालांकि पश्चिम बंगाल चुनावी माहौल के बीच कोरोना की चर्चा कम ही देखने को मिल रही है। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 6,769 नए केस मिले हैं, जो 26 फरवरी के मुकाबले 31 गुना अधिक हैं, जब चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गय़ा था। कोरोना की शुरुआत के बाद से पहली बार पश्चिम बंगाल में एक दिन में संक्रमण के इतने केस दर्ज किए गए हैं। इस बीच शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए राज्य की 10 राजनीतिक पार्टियों को मीटिंग के लिए बुलाया है।
इस मीटिंग में चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे प्रचार और वोटिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके। बता दें कि बुधवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया था कि राजनीतिक रैलियों और वोटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। इस बीच गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि आखिरी के तीन चरणों का मतदान एक ही दिन करा दिया जाए। हालांकि ऐसी किसी संभावना से आयोग ने इनकार किया है।

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : ADMISSION OPEN : PRASAD INTERNATIONAL SCHOOL JAUNPUR [Senior Secondary] [An Ideal school with International Standard Spread in 10 Acres Land] the Session 2021-22 for LKG to Class IX Courses offered in XI (Maths, Science & Commerce) School Timing-8.30 am. to 3.00 pm. For XI, XII :8.30 am. to 2.00 pm. [No Admission Fees for session 2021-22] PunchHatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh www.pisjaunpur.com, international_prasad@rediffmail.com Mob : 9721457562, 6386316375, 7705803386 Ad*



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/32h54qk

Post a Comment

0 Comments