नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री तथा बांद्रा के विधायक एडवोकेट आशीष शेलार इन दिनों पश्चिम बंगाल में भाजपा का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सुशिक्षित शेलार की जनसंपर्क यात्रा को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। वे लोगों को बताने का प्रयास कर रहे हैं कि यदि बंगाल का सर्वांगीण विकास करना है तो भाजपा की सरकार बनानी होगी। भाजपा ही वह पार्टी है जो बंगाल की माटी, मानुष और संस्कृति का संरक्षण कर सकती है और सोनार बांगला की संकल्पना को मूर्तिमान कर सकती है। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष तथा महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड सदस्य एडवोकेट खालिद बाबू कुरेशी के अनुसार आशीष शेलार युवा एवं ऊर्जावान नेता है, जिनका युवा पीढ़ी के बीच अच्छी लोकप्रियता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बननी तय है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Or7kYG
Tags
recent