नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव के पास मातिवर सिंह महाविद्यालय के पहले ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम बालक की पिता के सामने ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम को मड़ियाहूं सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के जीतापुर गांव निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा अपने दो पुत्रों पवन कुमार विश्वकर्मा और छोटू विश्वकर्मा को लेकर चोरारी स्थित अपने भाई के ससुराल मिलने के लिये गया था। वहां से सोमवार की दोपहर दोनों पुत्रों पवन व छोटू विश्वकर्मा को बाइक पर बैठाकर घर जा रहा था। सरौना स्थित मातिवर सिंह महाविद्यालय के पहले ब्रेकर के पास पहुंचा। तभी पीछे से जा रही एक ट्रक से धक्का लग गया और वह बाईक समेत लड़खड़ा गया जिसके बाद सबसे पीछे बैठा बड़ा पुत्र पवन कुमार विश्वकर्मा 8 वर्ष बाइक से नीचे गिर गया और ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर मुन्ना राम धुसियां ने घायल बच्चे को सीएचसी मड़ियाहूं पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने चालक और ट्रक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वही इस घटना से पूरा गांव में मातम पसर गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fIRvYM
Tags
recent