नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित मलहज मोड़ पर बीयर से भरी पिकअप ने खड़ी टेम्पो में टक्कर मार दी। जिससे टेम्पो पलटने से उसमें सवार ड्राइवर समेत सात लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्वजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बियर भरी पिकअप समेत चालक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी जिलानी (22)पत्नी अब्दुल हमीद, सर्वरी (40)पत्नी स्व. फिरोज अहमद, शीबा बानो (13)पुत्री इश्तियाक अहमद, मोहम्मद फहीम (24)पुत्र स्व असगर,जैनब(22)पत्नी फहीम व सरपतहां थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी महेन्दर यादव (50)पुत्र पुत्र राम बहाल यादव सुइथाकला गांव निवासी नौशाद हासमी पुत्र नूरमोहम्द घायल हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dtHiN5
Tags
recent