Adsense

शिक्षक की पीड़ा | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
–-----------------

क्या मैंने गुनाह कर दिया?
शिक्षक कार्य अपनाने में।
ईर्ष्या के शिकार हम क्यों?
होते लोगों से इस ज़माने में।--1

आपदा विपदा हर जगह,
शिक्षक सभी को भाता है।
फिर भी इनको निकृष्ट व,
नालायक कहा जाता है।---2

किसी ने कहा शिक्षक भाई,
कोरोना काल में आभार है।
आप भी गजब क्षमता वाले,
चुनाव कराने का जो भार है।---3

मैंने कहा सुन लीजिये भाई,
हम भी बहुत बड़े गुणवान हैं।
समुन्द्रमंथन में हम भी पाये हैं,
यमराज ने दिए वरदान है।-----4

BTC से जो ताकत मिलती,
विशिष्ट BTC से विशिष्टता।
बूस्टर मिलता B. Ed, M.Ed से,
यमराज क्या करेगा धृष्टता।---5

TET से बलशाली जो होता हूँ,
मिले सहनशीलता C-TET से।
सुपरTET से प्रतिरोधकता मिले,
क्या होगा कोरोना के भेंट से।--6

सारी डिग्रियां ताकत देती हैं,
काम करने के लिए फील्ड में।
इसमें जितना प्रतिरोधक क्षमता,
नहीं है कोवैक्स, कोविशिल्ड में।।---7

इसीलिए हमें अमर मानकर,
चुनाव आयोग ने ही भेजा है।
हम भी सहर्ष मान भी गए,
जो सरकार पत्थर कलेजा है।---8

बैलट बॉक्स हाथ में लेकर,
कागज पत्र  बोरा कंधे पर।
पोलिंग पार्टी के साथ चले,
जीवन ले मृत्यु के पथ पर।---9

बूथ पर लोग यह कह रहे थे,
मास्टर साहब सावधान रहें।
वोटर दिल्ली,बम्बई से आए,
यह बात आप भी जान रहें।---10

शिक्षक बना कोरोना वारियर,
कोरोना कैर्रियर से जंग लड़ा
सायं कोरोना से लैश होकर,
अपने घर पथ की ओर चला।----11

अबोध बालक पूँछे शिक्षक से,
माँ,पापा खाने में क्या लाये हैं।
अंदर से तो सहमें हैं शिक्षक,
और कोरोना से घबराये हैं।----12

शिक्षक जो काल कलवित हुए,
कोरोना ने कितने को मारा है।
कितने घर जो बर्बाद हुए हैं,
और जो जिंदगी से हारा है।-----13

करुण क्रंदन जो हो रहा है,
उसका कौन जिम्मेदार है?
चाहे लोग जिंदगी से हारे हैं,
या सिस्टम की स्वयं में हार है।---14

 Shailendra Nishad
Jaunpur

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/32Eb1Oc

Post a Comment

0 Comments