नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के परियांवा गांव निवासी कर्नल शैलेंद्र सिंह को राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कालेज में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रेमचंद्र एवं बीआरपी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से कर्नल शैलेंद्र सिंह को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौजूदा समय में कर्नल श्री सिंह पूर्वी लद्दाख में कमान संभाले हुए हैं। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कालेज परिसर में एक ऐसे जनपद के सेना के अधिकारी को सम्मानित किया जा रहा है जो देश की रक्षा में लगें हुए है। कर्नल शैलेंद्र सिंह ने कहा कि गुरूजनों के सम्मान जितनी खुशी मिल रही उसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डा. सत्यराम प्रजापति, प्रधानाचार्य डा. ओम प्रकाश शाही, डा. संजय चौबे, रामआशीष, विनोद कुमार, डा. विश्वनाथ यादव, डा. अशोक मिश्रा, अंजनी श्रीवास्तव,अशोक तिवारी, राघवेंद्र सिंह, डा. वृजेश सिंह, राम प्रताप, संतलाल आदि मौजूद रहे। संचालन प्रकाश नारायण सिंह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rVWsQx
0 Comments