नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए तहसील क्षेत्र के विकासखण्ड मुख्यालय मुंगराबादशाहपुर में अदेय प्रमाण-पत्र के लिए सुबह से ही सैकड़ों लोग जमा हो गये लेकिन दिन में एक बजे तक ब्लॉक आफिस में ताला बन्द रहने से आक्रोशित लोगों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। इस दौरान ब्लाककर्मियों के विरुद्ध आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम अंजनी सिंह ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शान्त कराया। गुरूवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे से ही पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोगों की भीड़ अदेय प्रमाण पत्र के लिये खण्ड विकास मुख्यालय पर एकत्रित हो गयी। इस दौरान लोगों की लम्बी लाइनें भी लगी रही लेकिन दिन में एक बजे तक ब्लाक कार्यालय का ताला न खुलने और लोगों का कोई कार्य न होने पर चिलचिलाती धूप में लम्बी कतारों में खड़े लोग आक्रोशित हो गये। बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बेकाबू होते देख घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। कुछ देर बाद एसडीएम मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह ब्लाक मुख्यालय मुंगराबादशाहपुर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर अदेय प्रमाण-पत्र के लिये कई काउंटर खुलवाया तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ। ब्लाक मुख्यालय पर चल रहे हंगामे के बीच नोड्यूज के लिये कतार में लगा एक युवक कड़ी धूप के चलते बेहोश भी हो गया जिससे ब्लाक मुख्यालय पर अफरा-फरी मच गयी। इस संबंध में मुंगराबादशाहपुर के खण्ड विकास अधिकारी पीयूष कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताता मिला।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sKryLT
Tags
recent