फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह सत्यम पब्लिक स्कूल नरेंद्रपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई गई। मां सिताबी फाउंडेशन के संस्थापक एवं विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार विश्वकर्मा बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने बाबासाहेब के व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि बाबा साहब युग पुरुष थे जिन्होंने संविधान के निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करते हुए दलितों पिछड़ों वंचितों शोषितो को व्यापक राजनीतिक व सामाजिक अधिकार प्रदान किया शिक्षित हो संगठित हो व संघर्ष करो जैसा मूल मंत्र बाबासाहेब ने प्रदान किया।
जिस पर अमल करके वंचित समाज के लोग विकास के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव में आज जो दलितों पिछड़ों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है वह बाबा साहेब की देन है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन सहयोग द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी श्री विश्वकर्मा ने नए सत्र में 10 गरीब अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया समारोह को रमेश त्यागी, श्रवण विश्वकर्मा आदि लोगों ने भी संबोधित करते हुए बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाने वह उनके प्रेरणा प्रद आदर्शों पर चलने पर बल दिया समारोह का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3g4tjAe
Tags
recent