Adsense

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बंदियों को दी गयी विधिक जानकारी | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिवानी रावत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं एमपी सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 20 अपै्रल को समय पूर्वाह्न 11ः30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का वर्चुवल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव ने बन्दियों को भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक, संवैधानिक एवं बन्दियों के अधिकारों की जानकारी प्रदान करायी गयी। इस दौरान पूछे जाने पर डिप्टी जेलर ने बताया कि जेल में 320 बन्दियों की क्षमता है परन्तु वर्तमान में 1050 बन्दी निरूद्ध हैं। जेल में निरूद्ध सभी बन्दियों को यथासंभव कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सम्बन्धित सभी आवश्यक सामग्री यथा मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराये गये हैं। यह भी बताया गया कि वर्तमान में कोविड के 12 मरीज हैं जिन्हें बैरक संख्या 6 में आइसोलेट किया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से सुरक्षा के नियमों यथा उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का प्रयोग एवं नियमित अन्तराल पर सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने इत्यादि के बारे में बताया गया। गरीब, असहाय एवं अक्षम बन्दियों के वादों में पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कराए जाने की योजना के बारे बताया गया। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री, साफ-सफाई एवं किसी बन्दी के बीमार होने पर तुरन्त चिकित्सक से इलाज की व्यवस्था कराये जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर, सुनील दत्त मिश्रा, जेल पीएलवीगण दीपक, सुरेन्द्र, विमल, विकास, त्रिभुवन यादव सहित अन्य बन्दीगण उपस्थित रहे।

*Ad : वार्ड संख्या 14 सुईथाकला जौनपुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी श्रीमती कमला सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर की तरफ से क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं* Ad
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tLAm4L

Post a Comment

0 Comments