नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। इस समय की महामारी में तमाम बातें सामने आ रही हैं जिनमें से कुछ तो रोंगड़े खड़े कर देने वाले आ रहे हैं। इसी में से एक मामला महराजगंज क्षेत्र का है जहां कोविड से मृत महिला को बीच रास्ते में ही एम्बुलेंस छोड़कर भाग गयी। वहीं लगभग 4 घंटे से बगीचे में शव पड़ा रहा जहां कोई सुधि नहीं लेने वाला नहीं पहुंचा। बताया गया कि उक्त संक्रमित महिला को इलाज के लिए एम्बुलेंस ले जा रही थी कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इस पर एम्बुलेंस पर तैनात लोगों द्वारा बीच रास्ते में ही एम्बुलेंस से शव उतारकर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि महराजगंज क्षेत्र के गद्दोपुर की एक महिला कोरोना संक्रमित हो गयी जिसे एम्बुलेंस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इस पर एम्बुलेंस के चालक सहित उसके सहयोगी गांव के एक बगीचे में मृतका को लावारिश हालत में छोड़कर चले गये। मृत महिला की लाश के अंतिम संस्कार के लिए कोई आगे नहीं आया। यहां तक कि परिवार के लोग भी नहीं आये। खुले में महिला की लाश को देखकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बदलापुर को देनी चाही तो उनका सीयूजी नम्बर बंद रहा। समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी हो गयी थी जिस पर आगे की कार्यवाही शुरू हो गयी थी। वहीं इस तरह की घटना को लेकर जहां उक्त गांव के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया, वहीं इसको सुनकर लोगों के रोगड़े खड़े हो जा रहे हैं। एक ग्रामीण के अनुसार उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बदलापुर मौके पर पहुँचे और परिजनों से बात करके जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवाकर शव को दफन करवा दिये।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3evBMK7
Tags
recent