नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। जिसके लिए कड़े कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है। शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से शुरू कोरोना कफर््यू के दौरान बेवजह सड़क पर यदि कोई घूमते पाया गया तो सीधे हवालात में डालकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बसेरवा, अमाई सहित अन्य गांवों में थानाध्यक्ष मीरगंज श्रीप्रकाश राय ने ग्रामीणों को बताया कि पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर लोगांे को सुरक्षित रखने के लिए तरह तरह से प्रयास कर रही हैं। और लोगों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव के विषय मे जागरूक कर रही हैं। लेकिन कुछ लोग बिना वजह के सड़को पर निकल रहे हैं। यदि पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर संतोषजनक जबाव नहीं मिला तो उनपर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीधे जेल भेजा जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tPjbiL
Tags
recent