नया सबेरा नेटवर्क
ठाणे: रामनवमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम 14 जनवरी 2022 मकर संक्रांति के दिन श्रीलंका से चलकर 1 मार्च 2022 महाशिवरात्रि के दिन तक की विराट श्रीराम वनगमन पथ अंतरराष्ट्रीय काव्ययात्रा आयोजित कर रहा है । इस विराट काव्ययात्रा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य, राम वनगमन के 249 स्थानों के शोधकर्ता डॉ राम अवतार शर्मा तथा आद• श्याम गुप्ता द्वारा देश भर में 100000 से अधिक चलाए जाने वाले एकल विद्यालयों वाला एकल संस्थान भी सहभागी होगा। इन संस्थाओं से संबंधित हजारों कार्यकर्ता उन सभी 249 स्थानों की यात्रा करेंगे जिन पर 14 वर्षों के वनवास के दौरान श्री राम लक्ष्मण और जानकी ने यात्रा की थी । इन संस्थाओं का उद्देश्य श्रीराम के काम आए वनबंधुओं के वंशजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है। इस दौरान राम जन्मभूमि अयोध्या की पावन रज सभी स्थानों पर स्थापित की जाएगी तथा गाँवों की मिट्टी अयोध्या मंदिर में स्थापित की जाएगी ।राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने बताया कि मुख्य यात्रा श्रीलंका, रामेश्वरम,पंचवटी,किष्किंधा, चित्रकूट आदि 40 प्रमुख स्थानों से होती हुई अयोध्या पहुंचेगी, जहाँ 130 घंटों का अखंड काव्यपाठ होगा जिसमें देश के सभी प्रांतों और भाषाओं के कवियों के साथ विश्व के 20 से अधिक देशों के रामभक्त कवि भी अपना-अपना काव्यपाठ प्रस्तुत करेंगे । इस अभूतपूर्व योजना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष मुनि चिदानंद वीर रस के सर्वोच्च कवि डॉ हरिओम पँवार के साथ- साथ सभी रामभक्त देशवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।उक्त प्रयोजन महेश दुबे (अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रांत),जगदीश मित्तल (राष्ट्रीय अध्यक्ष),अशोक बत्रा(राष्ट्रीय महामंत्री-राम वन गमन यात्रा संयोजक),महेश शर्मा (राष्ट्रीय सह महामंत्री-राम वन गमन यात्रा सह-संयोजक) के द्वारा तय हुआ है।राम वन गमन यात्रा पर राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से आयोजित भव्य अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के महायज्ञ की प्रथम आहुति स्वरूप चैत्र शुक्ल रामनवमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम थाना जिला इकाई द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में थाना जिला के प्रमुख पदाधिकारियों की श्री राम के चरणों में प्रस्तुति बुधवार 21 अप्रैल 2021 रात्रि 8 बजे गूगल मीट पर आनलाईन कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। संचालन ठाणे जिला संयोजक व वरिष्ठ साहित्यकार संजय द्विवेदी ने किया।आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महेश दुबे उपस्थित थे तथा गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि मदन कुमार उपाध्याय ने की।आमंत्रित कवियों में सत्यदेव विजय,विनय शर्मा दीप,उमेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार राही,श्रीमती पूनम खत्री,प्रसन्न कुमार कटारिया, रामप्यारे सिंह रघुवंशी,राजेश यादव (महाराष्ट्र मिडिया प्रभारी) आदि उपस्थित थे,सभी ने भगवान श्री राम वन गमन यात्रा संबंधी रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में संयोजक द्विवेदी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dH0Eja
Tags
recent