नया सबेरा नेटवर्क
वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए लगी लंबी कतार
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेखौफ होकर एक दूसरे से सट कर लोगों ने लंबी लाइन लगाई हुई थी। जबकि शाहगंज में कोरोना संक्रमण का ग्राफ धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। प्रशासन पूरी तरीके से फेल होता दिखाई दे रहा है। जहां योगी सरकार संसाधनों को बढ़ाने की बात कर रही है वहीं तहसील स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की यह दुर्दशा देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार द्वारा सारी योजनाएं कहीं ना कहीं विफल होती दिख रही हैं। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के पश्चात दूसरी डोज लेने के लिए अधिक उम्र के लोग लाइन में देखने को मिले। शासन प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था ना होने पर मजबूरी में आए हुए वृद्ध और नौजवान लाइन लगाने के लिए बाध्य रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गेट बंद होने के कारण लोग अपनी बारी आने के लिए एक दूसरे से बिल्कुल सटे हुए खड़े रहे। फिल्हाल सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार विभागों के परिसर में ही इस तरह कायदे कानून की धज्जियां उड़ना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। लिहाजा अस्पताल व स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के चलते महामारी का पैर पसारना कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xsLjKO
Tags
recent