नया सबेरा नेटवर्क
मीरा-भायंदर: युवा उद्यमी एवं समाजसेवी दिलीप भाबड के प्लेजेंट पार्क, मीरारोड पूर्व स्थित नए व्यावसायिक वेंचर भाभड प्रापर्टीज के कार्यकाल का उद्घाटन मीरा-भायंदर की विधायक गीता भरत जैन ने गुरुवार को किया। धार्मिक अनुष्ठान तथा कोरोना के सभी मानदंडों का पालन करते हुए आयोजित उद्घाटन समारोह में गोविंद भाबड, निलेश शाह, किरतावडे, हरेश सोनाडग्र, देवेंद्र पदयात्री, राजेंद्र मोरे, अजय त्रिपाठी, मोहसिन सुब्भड, विश्वनाथ शेट्टी, गीता सिंह, पवन कुमार, पुनीत पोखरणा, हरीश दर्जी, धर्मेश टांक, करण शर्मा, दीपक कुंदीर, राजेंद्र चौधरी, मुकेश मिस्त्री, सांगले जी, चंद्रकांत जी, किरंगे जी, सीए प्रकाश वेगड, अमोल आह्वाड, अमित सिंह ठाकुर, मनोज चावड़ा, संतोष जी, दिनेश जी, समरस फाउंडेशन के महासचिव पत्रकार शिवपूजन पांडे, विशेष सलाहकार पत्रकार राजेश उपाध्याय समेत तमाम शुभचिंतकों ने दिलीप भाभड को शुभकामनाएं दीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31IFESh
Tags
recent