नया सबेरा नेटवर्क
समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। अखिलेश यादव ने हाल ही में कुछ साधु-संतों से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा वह कई मीटिंग में भी जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने कल अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था। अब उनकी रिपोर्ट आ गयी है। रिपोर्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते इस बारे में जानकारी दी है और लोगों से आग्रह किया है कि जो कोई भी उनके संपर्क में आया है वह अपनी जांच करवा ले और कुछ दिन आइसोलेशन में रहे।
अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा- अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
आपको बता दें कि वह अभी घर के अंदर ही आइसोलेशन में हैं और घरेलू उपचार ले रहे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/32dWRTK
0 Comments