नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उ.प्र. जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की जिला शाखा के तत्वावधान में गुरूवार को पत्रकार भवन में निवर्तमान जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार कन्नौजिया के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही नवागत जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय का स्वागत व अभिनंदन किया गया। समारोह में सूचनाधिकारी के पत्रकारों से उत्तम सामंजस्य एवं उनके तीन वर्ष के निर्विवाद कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा गया कि विनम्र और मृदुभाषी होने के साथ की उन्होंने अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। पत्रकारों ने कहा कि सूचनाधिकारी का काम आसान नहीं होता, सभी पत्रकारों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाये रखना चुनौतीपूर्ण होता है। इस चुनौती पर खरा उतरकर श्री कन्नौजिया ने मीडिया में अपनी एक अलग छवि बनायी है जिसे भूलाना असंभव है। उपजा के जिलाध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि उनका कार्यकाल सराहनीय ही नहीं, नये अधिकारी के लिये अनुकरणीय है। उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ प्रशासन के कार्यों को मीडिया तक पहुंचाया। समारोह को विजय प्रकाश मिश्र, आदर्श कुमार, सुधाकर शुक्ला, अनिल दुबे आजाद, यशवन्त गुप्ता, मोहर्रम अली, सूचना अधिकारी मनोकामना राय, निगार फात्मा, केके यादव आदि ने सम्बोधित किया। संचालन डा. प्रमोद वाचस्पति ने किया। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सूचनाधिकारी को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, शशिराज सिन्हा, जावेद अहमद, हसनैन कमर दीपू, मो. अब्बास, मंगला प्रसाद तिवारी, विरेन्द्र गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, शमीम अहमद, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, छोटे राजपूत, जुबैर अहमद, सुमित कुमार, वीरेन्द्र पाण्डेय, अशरफ, ईशू सिंह आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3s0kBoX
0 Comments