नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत सेनापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने विद्यालय परिसर में घुसकर चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया। लगभग विद्यालय के सभी दरवाजों में लगे तालों को तोड़कर ऑफिस में रखे व्हीलचेयर, कुर्सी, पीतल का घंटा, लाउड स्पीकर, माइक, रेडियो व रसोई घर में से मिड-डे-मिल बनाने वाला भगोना के साथ आंगनवाड़ी कमरे में रखी कुर्सी व विद्यालय के प्रांगण में लगे सबमर्सिबल, स्टार्टर, बच्चों के खेलने वाले सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर चम्पत हो गये। प्रधानाध्यापक आशा देवी ने बताया कि अब तक लगभग चार से पांच बार चोरों ने विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। चोरी की खबर पूरे गांव में आग तरह फैल गयी। ग्राम प्रधान रमेश कुमार की मौजूदगी में 112 व सरकी चौकी को सूचित किया गया। चौकी इंचार्ज राजनारायन चौरसिया मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गये। वहीं लगातार चौथी बार विद्यालय में चोरी की घटना से जहाँ चोरों के हौसले बुलंद है तो वहीं गांव में पिछले 15 दिनों में दूसरी बार चोरी की घटना से ग्रामवासियों में भय का माहौल है।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31U41w8
0 Comments