Adsense

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी महामारी में व्यस्त तो रेशमा कब्जा करने में मस्त | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शबनम की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान बनवा रही है रेशमा
जौनपुर। वर्तमान में महामारी के रूप में फैली कोरोना को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग जरूरतमन्दों की सेवा करने में लगा है, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी लोगों को सुविधा पहुंचाने में लगे हैं और पुलिस विभाग कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखते हुये लोगों को घर में रहने की सलाह देते हुये जगह-जगह हो रहे चुनाव को सम्पन्न कराने में लगा है, वहीं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार पुलिस चौकी अन्तर्गत सरायलत्ता मोहल्ले में रेशमा नामक एक मनबढ़ महिला द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। बता दें कि उक्त महिला का पति साहब बाबू कई वर्षों पहले उसे तलाक देकर दूसरी शादी कर लिया है जिस पर रेशमा भरण-पोषण के लिये न्यायालय में मुकदमा की है जो विचाराधीन है। इधर मनबढ़ रेशमा द्वारा सरायलत्ता में शबनम पत्नी लुकमान निवासी ढालगर टोला थाना शहर कोतवाली द्वारा सरायलत्ता में खरीदी गयी जमीन पर कब्जा जमायी हुई है जिसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस के जवान इसलिये उसके पास नहीं जाना चाहते, क्योंकि वह उनसे उलझ जाती है। इतना ही नहीं, गलत घर का नम्बर देकर राशन कार्ड बनवाने के साथ ही उक्त महिला द्वारा पीड़ित शबनम की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी आवण्टित करवा लिया गया है। इसकी शिकायत सम्बन्धित विभाग से की गयी जिस पर सरकारी आवास का निर्माण कार्य रोक दिया गया था लेकिन इधर महामारी के चलते किसी भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के कार्यालय में उपस्थिति कम रहने का लाभ उठाते हुये रेशमा पुनः निर्माण कार्य करवा रही है। हद तो तब हो गयी जब कोतवाली व पुरानी बाजार चौकी पुलिस से शिकायत करने पर राजस्व की टीम बुलाने के लिये कहा जा रहा है। अब भला इस महामारी में जिलाधिकारी, सिटी मजिस्टेªट, कानून गो, लेखपाल आदि कहां मिलेंगे, क्योंकि ये लोग तो जरूरतमन्दों को सुविधा पहुंचाने में लगे हुये हैं। पीड़ित शबनम पत्नी लुकमान ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित उत्तर प्रदेश शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उसकी खरीदी जमीन पर रेशमा द्वारा बनवाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य को रोकने की मांग किया है।

*Ad : वार्ड संख्या 14 सुईथाकला जौनपुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी श्रीमती कमला सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर की तरफ से क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं* Ad
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sOr2M7

Post a Comment

0 Comments